लखनऊ: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनावी माहौल गर्म है, और इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियाँ एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में लगी हुई हैं। इसी क्रम में, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर की एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया। खड़गे ने कहा, “मैं तब तक जीवित रहूंगा, जब तक पीएम मोदी सत्ता से हट नहीं जाते।” उनके इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस पर आपत्ति जताते हुए अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “खड़गे जी का बयान बेहद अभद्र और अपमानजनक है। उन्होंने पीएम मोदी को अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य से जोड़कर अनावश्यक रूप से निशाना बनाया है। यह कांग्रेस के मन में मोदी जी के प्रति नफरत और डर को दर्शाता है। हम प्रार्थना करते हैं कि खड़गे जी लंबे और स्वस्थ जीवन जिएँ और 2047 तक एक विकसित भारत का निर्माण होते देखें।”
यह पहली बार नहीं है जब खड़गे ने पीएम मोदी पर इस तरह के बयान दिए हों। इससे पहले भी उन्होंने मोदी की तुलना ‘जहरीले साँप’ और ‘रावण’ से की थी। उनके इस तरह के बयानों से सत्ता की लालसा और हताशा साफ झलकती है।