कानपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय 25000 इनमिया बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया

कानपुर  – कानपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25000/-इनामिया अन्तर्राज्यीय अभियुक्त सुनील दुबे उर्फ लल्लू पुत्र श्याम लाल दुबे को गिरफ्तार किया है, प्रेस वार्ता करते हुए अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म अपराधी है जिसके निशाने पर ज्यादातर फौजी रहते है अभियुक्त पहले फौजियों से दोस्ती कर शराब के नशे में उनके एटीएम का पिन पता कर लेता था और फिर उनके मोबाइल से

READ MORE – अंतरराष्ट्रीय 25000 इनमिया बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया

सिम वह एटीएम कार्ड निकालकर एटीएम से लाखो रुपए निकालकर टप्पेबाजी को अंजाम देता था जिसके क्रम में थाना हरबंसमोहल में 3 मुकदमों सहित कई राज्यों में इस तरह के मुकदमे दर्ज थे और इसके ऊपर इनाम भी घोषित किया गया था, आरोपी को पकड़ने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त क्लाक्टरगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक हरबंसमोहल ने कई टीमें बनाई थी जो की फौजी के भेस में घूमकर आरोपी को ढूंढ रही थी, आज सुबह लगभग 5 बजे मुखबिर खास की सूचना पर सिद्धेश्वर मंदिर से मरेकंपनी पुल वाले रास्ते पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया, आरोपी के पास से एक अदद तमन्चा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद एन्ड्राइड मोबाइल ओपो कम्पनी रंग काला और 0 अदद आधार कार्ड व एक ड्रायविंग लाइसेंस व एक निर्वाचन कार्ड, प्रेस आईडी, चार एटीएम कार्ड तथा 05 अदद सिम व नगद 4090 रुपये, एक काले रंग की स्मार्ट वाच एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर यू0पी0-78 एफसी 2449 रंग काला बरामद हुआ है, अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है,

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े