केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर कसा तंज, कहा- “गरीब की जमीन हड़पने का इतिहास”

प्रयागराज : फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश उपचुनाव के अंतर्गत भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों का इतिहास गरीबों की जमीन हड़पने और गुंडा माफिया को बढ़ावा देने का रहा है। मौर्य ने कहा, “इन दलों ने हमेशा भू माफिया, आतंकवाद और अपराध की हदें पार की हैं। इनकी सरकारों में गरीबों की ज़मीन हड़पने और गुंडों को टेंडर देने का काम किया गया।”

उन्होंने आगे कहा कि फूलपुर की जनता ने 2014 के बाद से यह तय कर लिया है कि अब वे इन पार्टियों को शासन में फिर से नहीं आने देंगे। मौर्य ने भाजपा की सरकार को “डबल इंजन सरकार” के रूप में प्रचारित करते हुए कहा कि यह सरकार विकास और कानून-व्यवस्था में प्रदेश को अग्रणी बना चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही “गरीब कल्याण योजनाओं” का उल्लेख किया और कहा कि यह योजनाएं बिना किसी भेदभाव और बिचौलिए के सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रही हैं।

मौर्य ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का मंत्र अपनाया गया है, जिससे गरीबों, किसानों, महिलाओं, और युवाओं को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।” उन्होंने जनता से अपील की कि वे आगामी 20 नवम्बर को अपने मतों से भा.ज.पा. को फूलपुर में भारी बहुमत से जिताकर विकास के मार्ग पर और आगे बढ़ने का अवसर दें।

इस जनसभा में दीपक पटेल, भाजपा के उप प्रत्याशी, ने भी अपना संबोधन दिया और कहा कि वे फूलपुर की जनता के सेवक बनकर क्षेत्र का विकास करेंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, सांसद प्रवीण पटेल, पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, और कई अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे। इन नेताओं ने दीपक पटेल को भारी बहुमत से जीतने की अपील की।

बृजेश त्रिपाठी, रोहित केसरवानी, राजेश केसरवानी, राजेश सिंह पटेल, राघवेंद्र कुशवाहा, महेंद्र तिवारी, और सैकड़ों महिलाएं एवं क्षेत्रीय निवासी इस जनसभा में उपस्थित रहे।

 

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े