केजीएमयू के डॉक्टरों ने राष्ट्रीय सम्मेलन में जीते पुरस्कार, प्रस्तुत किए शोधपत्र

लखनऊ। एम्स ऋषिकेश में 7-10 नवंबर 2024 के बीच आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक सर्जन के राष्ट्रीय सम्मेलन में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के सात डॉक्टरों ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत कर सराहना अर्जित की।

प्रो. जे.डी. रावत, प्रो. एस.एन. कुरील, डॉ. अर्चिका गुप्ता, डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. गुरमीत सिंह, डॉ. मनीष राजपूत और डॉ. प्रीति कुमारी ने विभाग में किए गए शोध पर प्रस्तुति दी।

नई तकनीकों की प्रस्तुति:
प्रो. जे.डी. रावत ने अविकसित आहारनली की सर्जरी के लिए एक नई तकनीक प्रस्तुत की, जबकि प्रो. एस.एन. कुरील ने एक्सस्ट्रोफी ब्लैडर और असंयमित एपिस्पैडियास के रोगियों पर नवीन तकनीक के दीर्घकालिक परिणाम साझा किए।
डॉ. अर्चिका गुप्ता ने बच्चों में रेप/यौन चोटों और सर्जरी की संशोधित तकनीक पर शोध प्रस्तुत किया। डॉ. सुधीर सिंह ने इंट्राथोरेसिक हाइडैटिड सिस्ट रप्चर पर पेपर दिया, वहीं डॉ. गुरमीत सिंह ने एनोरेक्टल मैलफॉर्मेशन सर्जरी में चोट से बचने की नई विधि साझा की।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े