एचडीएफसी बैंक को ‘भारत में सर्वश्रेष्ठ निजी बैंक’ का प्रतिष्ठित पुरस्कार

आनंदी मेल समाचार
लखनऊ। एचडीएफसी बैंक को ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड्स 2024 में ‘भारत में सर्वश्रेष्ठ निजी बैंक’ के खिताब से नवाजा गया। यह सम्मान प्रोफेशनल वेल्थ मैनेजमेंट (पीडब्लूएम) द्वारा आयोजित किया गया, जो फाइनेंशियल टाइम्स का एक प्रमुख प्रकाशन है।

पीडब्लूएम ने एचडीएफसी बैंक की संपत्ति प्रबंधन और ग्राहक केंद्रित सेवाओं की सराहना करते हुए इसे तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था में अग्रणी निजी बैंक का दर्जा दिया।

एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड, श्री राकेश के सिंह ने इस उपलब्धि पर कहा, “यह पुरस्कार हमारी टीम के समर्पण और तीन दशकों से हमारे ग्राहकों के विश्वास का प्रतीक है। हमारा ‘हब-एंड-स्पोक’ बिजनेस मॉडल और ‘फिजिटल’ दृष्टिकोण हमें ग्राहकों को बेहतर समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाता है।”

बैंक ने अपने स्मार्टवेल्थ एप्लिकेशन और देशभर में 923 स्थानों पर उपलब्ध वेल्थ मैनेजरों के माध्यम से डिजिटल और भौतिक सेवाओं का बेहतरीन तालमेल प्रस्तुत किया है।

यह पुरस्कार दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित निजी बैंकिंग सम्मानों में से एक है, जो इस साल अपने 16वें संस्करण में है। एचडीएफसी बैंक की यह उपलब्धि भारत में संपत्ति प्रबंधन और व्यक्तिगत वित्तीय सेवाओं में उसकी मजबूत स्थिति को दर्शाती है।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े