शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने शिक्षकों पर बरसाया प्यार, आशीर्वाद लिया

प्रयागराज। जगत तारन गोल्डेन जुबिली स्कूल में विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस पर अपने प्रेरणास्त्रोत और स्वर्णिम भविष्य के निर्माता शिक्षकों के प्रति अपने प्रेम व आदर को अपने भावपूर्ण विचारों, पुष्पगुच्छ, उपहार आदि प्रदान कर व्यक्त किया।

शिक्षकों के इस विशेष दिन को अति विशेष बनाने के लिए विद्यालय के रबिन्द्रालय प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने गुरू वन्दना,नृत्य,फैशन शो,नाटक, कव्वाली, खेल आदि की उत्कृष्ट प्रस्तुतियाँ दीं। किंडरगार्टन के ‘नन्हे-मुन्नों ने आप जो ना होते तो हम क्या होते’ पर अपने नन्हें कदमों से थिरक कर सभी शिक्षकों को भावविभोर कर दिया। छात्र अनुभव मिश्रा ने शिक्षकों के प्रति अपने उद्गारों को कविता के भावमय वाचन द्वारा प्रस्तुत किया। विद्यालय के क्वायर ग्रुप ने गुरु चरण में शीश नवाऊँ गीत की कर्णप्रिय प्रस्तुति देकर शिक्षकों को मन्त्रमुग्ध कर शिक्षकों के प्रति उनके प्रेम को प्रदर्शित किया। स्टेट बैंक आफ इंडिया के प्रबंधक व पदाधिकारीगण विद्यालय आकर शिक्षकों से केक कटिंग करवाकर उनके इस विशेष दिवस को यादगार बनाया।

जगत तारन एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी ने विद्यार्थियों के जीवन में उनके मार्गदर्शक शिक्षकों के योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उपाध्यक्ष डा. प्रोबाल नियोगी ने शिक्षकों के परिश्रम, स्नेह व समर्पण हेतु उनकी प्रशंसा की। सचिव संजीव चंदा ने विविध प्रस्तुतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की व सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दीं तथा शिक्षकों को विभिन्न चुनौतियों में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो जी ने सभी शिक्षकों को बधाई दी व विद्यार्थियों के सफल कार्यक्रम संयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि- शिक्षक को, शिक्षक विद्यार्थी ही बनाते हैं और जब विद्यार्थी उन्हें अपने जीवन का अभिन्न अंग समझते हुए उन्हें अपनी स्मृतियों में संजोकर रखते हैं तो यही शिक्षक के जीवन की सार्थकता है और उनकी सफलता का प्रमाण है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी सुब्रतो सेन,शंकर चैटरजी,विद्यार्थीगण व शिक्षक-शिक्षिकाएँ, सेवानिवृत्त शिक्षिकाएँ आदि उपस्थित रहे।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े