अंबेडकरनगर में पारिवारिक विवादों का सुलह समझौते से सफल निस्तारण

अंबेडकरनगर। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशों के तहत ए०डी०आर० भवन, जनपद न्यायालय परिसर अंबेडकरनगर में मध्यस्थता केन्द्र में दो पारिवारिक विवादों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। इस प्रक्रिया में वादी और प्रतिवादी दोनों ने मिलकर साथ रहने की सहमति जताई।

पहले मामले में पारिवारिक वाद संख्या-1535/2022 में वादिनी रोसीना बानों (पुत्री हकीमुद्दीन, ग्राम अलनपुर) और अमीरूद्दीन (पुत्र अबुल आस) के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा था। दूसरे मामले में वादिनी अफीसा बेगम (पुत्री जहीरूद्दीन, निवासी फत्तेपुर अलनपुर) और जबीरूद्दीन (पुत्र हकीमुद्दीन) के बीच मतभेद थे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबेडकरनगर ने दोनों पक्षों को मध्यस्थता केन्द्र में बुलाया। मध्यस्थ अधिवक्ता हरगोविन्द यादव और सुमन गौड के सहयोग से सुलह वार्ता सफल रही। अपर जिला जज/ सचिव, भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता ने दोनों पक्षकारों को आशीर्वाद देकर विदाई दी और उन्हें भविष्य में प्रेमपूर्वक जीवन यापन करने की सलाह दी।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े