रावतपुर पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया

कानपुर: कानपुर की रावतपुर पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत रावतपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा की अगुवाई में टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिसकर्मी मनोरमा गेस्ट हाउस के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी एक मुखबिर ने सूचना दी कि चार व्यक्ति अवधपुरी मोड़ के पास झोंपड़ी के बगल में बैठे हैं और चोरी की योजना बना रहे हैं।

पुलिस ने तुरंत वहां पहुंचकर चोरों की बातचीत सुनी, जिसमें वे किसी दुकान में चोरी करने की योजना बना रहे थे। इसके बाद, पुलिस ने एक साथ छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों में पवन उर्फ कल्लू (23), रजत उर्फ राजपूत (25), मुकद्दर उर्फ राजा (30) और राजू राजपूत शामिल हैं। इन लोगों ने पुलिस को बताया कि वे चोरी के लिए ताले खोलने के लिए चाबी रखते थे और ताले न खुलने पर लोहे के ब्लैंड या हथौड़ी से तोड़ने की योजना बना रहे थे। चारों अभियुक्तों को थाना लाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े