जहाँगीरगंज के प्रमुख तालाब घाटों—चौक नारियांव, ककरापार और सिंहपुर—की विशेष सफाई व्यवस्था की गई थी। नगर पंचायत चेयरमैन सुनीता और उनके प्रतिनिधि सुनील कुमार ने भी अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। घाटों पर उमड़े श्रद्धालुओं का जनसैलाब इस बात का प्रमाण था कि छठ पूजा अब सिर्फ बिहार और झारखंड तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में इसे बड़े श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है।
ईओ विनय कुमार द्विवेदी ने इस अवसर पर बताया कि छठ पूजा के आयोजन में नगर पंचायत द्वारा पहले से लाइटिंग, सफाई और सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी। इस बार, बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने सूर्य उपासना और संतान सुख की कामना के साथ अर्घ्य अर्पित किया। पूजा के दौरान लोग छठ मैया के गीत गाते हुए आस्था का दीप जलाते रहे। वहीं, जहाँगीरगंज पुलिस थाना प्रभारी अजय प्रताप और उनकी टीम भी घाटों पर सुरक्षा के इंतजामों में मुस्तैद रही।
पूरे आयोजन के दौरान नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी, सभासदगण और अन्य कर्मचारी भी घाटों पर मौजूद रहे और यह सुनिश्चित किया कि पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो। इस आयोजन ने जहाँगीरगंज के लोगों में एकता और सामूहिक भक्ति का शानदार संदेश दिया।