सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने सुंदर कांड पाठ कराकर कन्याओं का पूजन कर लिया आशीर्वाद

कानपुर – कानपुर हर्ष नगर स्थित एम एल ए आवास पर विशाल सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया सेठ मुरारी लाल अग्रवाल की धर्मपत्नी रमा अग्रवाल का गुड़गांव के आर्टेमिस अस्पताल में काफी दिनों से इलाज चल रहा था उनकी स्थिति काफी गंभीर हो गई थी समाज के विभिन्न तबकों ने रमा अग्रवाल के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की थी।

READ MORE – सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने सुंदर कांड पाठ कराकर कन्याओं का पूजन कर लिया आशीर्वाद

हनुमान जी की कृपा से आज वह स्वस्थ होकर अपने निवास हर्ष नगर आ गई उनके शीघ्र स्वस्थ होने पर सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने अपने आवास पर खन्ना की जागरण व आर्केस्ट्रा पार्टी को बुलाकर शानदार सुंदरकांड का आयोजन किया इसके साथ ही सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने 21 कन्याओं को गोद भी लिया तथा वहीं मंच पर घोषणा करते हुए उनके सारे खर्चे शादी ब्याह तक करने की जिम्मेदारी ली कन्याओं के पूजन के बाद 21 कन्याओं को गिफ्ट और ₹1500 कपड़ों के लिए दिए गए कार्यक्रम में क्षेत्र वासियों के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे

इसके साथ ही उन्होंने कहा जो वास्तव में गरीब है विधवा है उनकी पूरी मदद की जाएगी। हनुमान जी की आरती के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी हुआ। रमा अग्रवाल के शीघ्र स्वस्थ हो जाने पर सेठ मुरारी लाल काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे थे आपको बताते चलें कि सेठ मुरारी लाल अग्रवाल समाज के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और गरीबों की मदद करते हुए उनके सुख-दुख में खड़े रहना उनका स्वभाव है उनका कहना है की हनुमान जी की कृपा से हमें इतना धन मिलता है कि हम खर्च नहीं कर पाते हमेशा लोगों से कहते रहते हैं कि समाज के हित का कोई कार्य है तो आप आकर हमें बताइए मुरारी लाल अग्रवाल की रोल रोटी पूरे शहर में ₹5 प्रति पीस के हिसाब से लोगों को दी जाती है जबकि वहीं रोल रोटी अगर बाजार से खरीदी जाए तो उसकी कीमत लगभग 10 से 15 रुपए तक होती है आज का दिन विशेष है की रमा अग्रवाल स्वस्थ होकर अपने परिवार के साथ हैं।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े