एनडीआरएफ टीम के साथ एडीएम ने गंगा, यमुना नदी का किया निरीक्षण

प्रयागराज। मनोज कुमार शर्मा डीआइजी के दिशा निर्देश में 11एनडीआरएफ की एक टीम बाढ़ राहत के लिए प्रयागराज में तैनात किया गया है 11 अगस्त एनडीआरएफ निरीक्षक अनिल कुमार के संचालन में एनडीआरएफ टीम व जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम(वित्तीय व राजस्व),एसडीएम (सदर),आपदा प्रभारी के साथ मीडिया कर्मियों ने गंगा और यमुना नदी का एनडीआरएफ के बोट से सयुक्त निरीक्षण किया।

इस दौरान बोट नागवासुकी से आरंभ हुई और सलोरी,बघाड़ा के तटीय क्षेत्रों में जल भराव के स्तर का निरीक्षण करते हुए संगम और उसके तटीय क्षेत्र में जल स्तर का मुआयना करते हुए वापस नागवासुकी आए और प्रशासन को निर्देशित किया की संगम इलाके में जो श्रद्धालु बोड से संगम में जाते हैं उसे बिना लाइफ जैकेट के संचालित न करे जिन रोड पे जल जमाव अभी भी है वहा वाहनों के आवागमन को रोका जाए जब तक जल जमाव समाप्त नहीं होता है। एडीएम(वित्तीय व राजस्व) ने बताया कि जलस्तर दिन प्रतिदिन कम हो रहा है।

जैनुल आब्दीन

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े