प्रयागराज में नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण पर अभिलेख प्रदर्शनी

प्रयागराज: प्रयागराज के शक्तिपीठ मॉकल्याणी देवी मंदिर परिसर में शनिवार को “नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण” विषयक अभिलेख प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज (संस्कृति विभाग) की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जेलर शैलेन्द्र प्रताप सिंह और मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित सुशील पाठक ने किया, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस दौरान सुप्रसिद्ध गायिका प्रतिमा मिश्रा ने देवी गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं। उनके गायन में “कब से ठाढ़ी दुवरिया” और “माई के भवनवा करब दर्शनवा” जैसे भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही, डॉ. रश्मि शुक्ला और केके पाठक ने भी अपने भजनों से श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों और श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

 

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े