कानपुर में बार चुनावों में नियम उल्लंघन पर अधिवक्ताओं की नाराजगी

कानपुर: बार चुनावों में नियमों के उल्लंघन को लेकर अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर से मिला। लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पं. रविन्द्र शर्मा ने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने चुनाव प्रचार में होर्डिंग, पोस्टर, बैनर और भोज-भंडारों पर स्पष्ट रूप से रोक लगाई है। इसके बावजूद, कानपुर में बिना अनुमति के पोस्टर लगे हुए हैं और चुनाव प्रचार भोज-भंडारे हो रहे हैं, जिससे अधिवक्ताओं की छवि धूमिल हो रही है।

शर्मा ने यह भी कहा कि बाहरी व्यक्तियों की चुनावी गतिविधियों में भागीदारी और अत्यधिक धन के प्रदर्शन से आम अधिवक्ता चुनाव प्रक्रिया से बाहर हो रहे हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से आग्रह किया कि शहर में लगे अवैध पोस्टरों को तुरंत हटवाया जाए और चुनावी प्रचार-प्रसार पर सख्त कार्रवाई की जाए। संयुक्त पुलिस आयुक्त हरिस चंदर ने भरोसा दिलाया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों का जल्द ही पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े