बंग महिलाओं ने पति की दीर्घायु के लिए विजयादशमी पर पारंपरिक सिंदूर खेला में भाग लिया

लखनऊ: लखनऊ के रवींद्र पल्ली पूजा पंडाल में विजयादशमी के अवसर पर बंगाली समुदाय की महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु की कामना के लिए पारंपरिक सिंदूर खेला का आयोजन किया। इस आयोजन में बीजेपी जिला महामंत्री डिम्पल दत्ता सहित अनेक महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया और इस विशेष त्योहार को धूमधाम से मनाया।

इस आयोजन में मीता डे, अंकिता गुप्ता, शुभ्रा दत्ता, बोइशाली मजूमदार, स्निग्धा सिन्हा समेत कई महिलाओं ने हिस्सा लिया। बंगाली संस्कृति में सिंदूर खेला विजयादशमी पर पति की लंबी उम्र के लिए की जाने वाली एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जो हर साल उत्साहपूर्वक मनाई जाती है।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment