कानपुर। श्री सनातन धर्म सभा कौशलपुरी, द्वारा संचालित श्री सनातन धर्म धर्मार्थ चिकित्सालय में अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित नव निर्मित आँखों के आरपेरशन थिएटर फन्टियर नेत्रालय रखा गया है। जिसका शुभारम्भ कुन्दल लाल भाटिया (चेयरमैन) फन्टियर ग्रुप द्वारा किया गया। कुंज बिहारी गुप्ता द्वारा कुन्दल लाल भाटिया का सम्मान किया गया।
