फिरोजाबाद- थाना टूंडला क्षेत्र के राजा का ताल क्षेत्र में कांच की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई आग लगते ही वहां पर काम कर रहे मजदूर जान बचकर भाग निकले मौके पर पहुंचें फायर ब्रिगेड की गाडि़यों ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक लाखों रुपये का सामान जलकर रख हो गया राजा का ताल निवासी प्रदीप गुप्ता की पंकज गिलास के नाम से कांच की फैक्ट्री है जिसमें कांच की बोतल बनती है रविवार दोपहर को मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक फैक्ट्री में आग लग गई आग की घटना होते ही वहां काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया वाह जान बचकर बहार की तरफ भाग निकले आग लगने की घटना होते ही फैक्ट्री स्वामी भी मौके पर पहुंचे उन्होंने फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की जानकारी दी मौके पर फिरोजाबाद शिकोहाबाद और टूंडला की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया करीब 1 घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन जब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया स्वामी के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है इस घटना की वजह से विधायक मनीष असिजा भी मौके पर पहुंचे
रिपोर्ट*सुंदरम कुमार