मथुरा। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जनपद स्तर एवं विकासखण्ड स्तर के कार्यों को गति प्रदान करने तथा संबंधित विभागों की योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार देते हुए लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से मनरेगा के कार्यों की बैठक ली गई।
जिलाधिकारी ने समस्त कार्यों को जिओ टैगिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कैच दी रैन के संबंध में समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रों में तालाब खुदवाएं तथा पुराने तालाबों का जीर्णाेद्धार कराएं। समस्त अमृत सरोवरों की साफ सफाई सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने सभी बीडीओ को निरंतर अमृत सरोवरों के निरीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवरों पर बारिश का पानी आना चाहिए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करंे।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त बीडीओ को अपने अपने क्षेत्रों के रोजगार सेवकों, सचिवों तथा टी.ए के साथ नियमित रूप से बैठक करने के निर्देश दिए। सभी बीडीओ जलभराव की समस्याओं हेतु प्रधानों से संपर्क स्थापित करे, उनके माध्यम से जलभराव वाले स्थान चिन्हित करे तथा ससमय निस्तारण सुनिश्चित करे। जहा जहा आवश्यकता है वहां वहां नई नालिया बनवाए। पक्के कार्यों की कार्य योजना बनाते हुए कार्यों को पूर्ण कराए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, डीसी मनरेगा विजय कुमार पांडेय, परियोजना निदेशक अरुण कुमार उपाध्याय समस्त बीडीओ तथा संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।