14 तारीख को जनपद न्यायालय और तहसील में आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर 14 सितंबर को सुबह 10 बजे से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के तहत जनपद न्यायालय और सभी तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। इसमें पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना, राजस्व, बैंक ऋण, विद्युत और फौजदारी से संबंधित मामलों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा।

इस अदालत की सफलता के लिए 3 सितंबर को थानाध्यक्षों और बैंक अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शशि कुमार ने निस्तारण प्रक्रिया पर निर्देश दिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश कुमार गौतम ने नोटिस तामील पर विशेष निर्देश दिए। वादकारियों से अपील है कि वे अपने मामलों की तस्दीक समय रहते करवा लें, ताकि उनके मुकदमों का निपटारा समय पर हो सके।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े