बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में मंडलायुक्त अखिलेश कुमार सिंह और जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से मिला और ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में जनपद में संचालित गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों को तत्काल बंद कराने और उनके संचालकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की गई।
मंडलायुक्त अखिलेश कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि शासनादेश के तहत सभी तहसीलों के एसडीएम को गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर एक कमेटी का गठन किया जाएगा, जो अभियान चलाकर ऐसे विद्यालयों को बंद कराएगी।
जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह और मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बताया कि जनपद में बड़ी संख्या में बिना मान्यता के विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जो शिक्षा अधिकार अधिनियम का पालन किए बिना अभिभावकों को भ्रमित कर गुणवत्ताहीन शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इससे पहले भी बीएसए और उपजिलाधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों के बंद होने तक विरोध जारी रहेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव, उपाध्यक्ष सुधीर तिवारी, सुरेश गौड़, हरेंद्र यादव, डॉ. प्रमोद सिंह, सनद पटेल, रवि सिंह, अशोक यादव, रामसागर वर्मा, राजकुमार त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह, अखिलेश पांडेय, रंजन सिंह और शिवरतन आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।