आवासीय योजना के तहत ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच खुली चर्चा आयोजित

 

लोहगरा बारा,प्रयागराज: तहसील के अंतर्गत शंकरगढ़ ब्लाक के कोहड़िया ग्राम सभा में आज अधिकारियों के मौजूदगी में प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीणों के लिए आवास आवंटन के लिए ग्रामीणों को संबोधित किया गया जिसमें अधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि जिनका आवास अभी नहीं मिला है वह फॉर्म भर सकते हैं यह जानकारी सेक्रेटरी के द्वारा बताया गया। जिसकी अध्यक्षता रत्नाकर सिंह पटेल किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष,कोहड़िया प्रधान,गुप्ता ,श्रीवास्तव और कई महिला अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े