बस्ती। भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस समारोह गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के सभागार में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जनपद के 55 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को उनके उल्लेखनीय कार्य और शिक्षा की गुणवत्ता में योगदान के लिए डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल और बीएसए अनूप कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि शिक्षक शिक्षा के प्रेरणास्त्रोत होते हैं, जो छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करते हैं और उनमें उत्कृष्टता की भावना और आत्मविश्वास विकसित करते हैं। वे बच्चों में न केवल श्रेष्ठता को सामने लाते हैं बल्कि उन्हें जीवन कौशल जैसे करुणा, संगठन और संचार भी सिखाते हैं।
बीएसए अनूप कुमार ने उल्लेख किया कि हर साल शिक्षक दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच एक अनूठा रिश्ता होता है, और शिक्षक हमेशा विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते हैं।
समारोह में खंड बीईओ विनोद त्रिपाठी, प्रभात श्रीवास्तव, छनमन गौड़, विजय आनंद, धीरेन्द्र त्रिपाठी, डीसी सुनील त्रिपाठी, स्वप्निल श्रीवास्तव, डायट प्रवक्ता डॉ. गोविंद प्रसाद, डॉ. रविनाथ, शशि दर्शन त्रिपाठी, अलीउद्दीन, मोहम्मद इमरान खान, वर्षा पटेल, अमन सेन यादव, सरिता, वंदना, कुलदीप चौधरी, नवनीत वर्मा, गरिमा पटेल, अनिल चौधरी, डॉ. सर्वेष्ट मिश्र, आशीष श्रीवास्तव, अंगद पांडेय, दुर्गेश यादव, महेंद्र, मनोज चौधरी, डॉ. प्रमोद सिंह, विद्यासागर वर्मा, ललित उपाध्याय, राजीव उपाध्याय, नीलम पांडेय, सुरेंद्र चौधरी, शांति देवी, आशा त्रिपाठी, अन्तिका सिंह, उपेंद्र कुमार, अजीत कुमार, संजय सिंह सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।