लखनऊ: लखनऊ के मडियांव इलाके में ई-रिक्शा चालक ओमवीर कश्यप (20) की खदान के पास चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घायल ओमवीर को पुलिस ने केजीएमयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता राजकुमार कश्यप ने हत्या का आरोप लगाते हुए सुफियान नामक युवक के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। राजकुमार ने पुलिस पर दबाव डालने और जबरन तहरीर लिखवाने का आरोप भी लगाया है। मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।