लखनऊ: उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के कार्यालय में राजधानी के पतंग व्यापारियों की बैठक हुई, जिसमें “लखनऊ पतंग विक्रेता एसोसिएशन” ने 12 अक्टूबर को पतंग प्रतियोगिता और प्रदर्शनी आयोजित करने का निर्णय लिया। दीपावली और जमघट पर “मोदी-योगी” पतंग बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल हमीद और महामंत्री विवेक अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता को पतंग व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। संजय गुप्ता ने लखनऊ की पतंगबाजी परंपरा को महत्वपूर्ण बताते हुए चाइनीस मांझे के खिलाफ 25 सितंबर से जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा की। साथ ही, पुराने लखनऊ में पतंग दुर्घटनाओं से बचाव के लिए फ्लाईओवर्स पर तार लगाने की योजना भी बनाई गई।