‘स्काईफोर्स’ को लेकर चर्चा में हैं एक्टर वीर

एक्टर वीर, जो अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, इस वक्त अपनी पहली फिल्म ‘स्काईफोर्स’ को लेकर चर्चा में हैं। मगर, उनकी एक और खासियत है—अपने मूल्यों और जड़ों से गहरा लगाव। हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद, वीर ने विठोबा रुक्मिणी मंदिर से जुड़ी पंढरपुर वारी तीर्थयात्रा में हिस्सा लेकर अपनी विरासत को श्रद्धांजलि दी।

इस धार्मिक यात्रा के दौरान वीर ने पहले दिन 22 किलोमीटर और दूसरे दिन 20 किलोमीटर पैदल चलकर अपनी परंपराओं के प्रति समर्पण का परिचय दिया। उन्होंने उन श्रद्धालुओं की भी सराहना की, जो पूरी 250 किलोमीटर की यात्रा पैदल तय करते हैं।

पंढरपुर वारी, महाराष्ट्र की समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक मानी जाती है, जहां भक्त संत ज्ञानेश्वर और तुकाराम की पादुकाएं उनके मंदिरों से पंढरपुर तक लेकर आते हैं।

वीर का इस यात्रा में भाग लेना इस बात का प्रमाण है कि वे न केवल अपने रिवाजों से जुड़े हैं, बल्कि अपनी सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करना भी बखूबी जानते हैं।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े