सीतापुर: उत्तर प्रदेश श्रमजीवी यूनियन की सीतापुर जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत के नेहरू सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’ और विशिष्ट अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने की, जबकि मंडल अध्यक्ष शिवशरण सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया।
मुख्य अतिथि राकेश राठौर ने पत्रकारिता को लोकतंत्र की रीढ़ बताते हुए उसकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने की महत्ता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि पवन सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकारिता वस्तुनिष्ठ रिपोर्टिंग और सामाजिक न्याय की वकालत करती है। शिवशरण सिंह और हसीब सिद्दीकी ने भी पत्रकारिता की खोजी भूमिका की सराहना की।