सीतापुर: श्रमजीवी यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

सीतापुर: उत्तर प्रदेश श्रमजीवी यूनियन की सीतापुर जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत के नेहरू सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरु’ और विशिष्ट अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने की, जबकि मंडल अध्यक्ष शिवशरण सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया।

मंच पर संरक्षक हरिराम अरोड़ा, नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष पी.डी. वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष रमेश बाजपेयी ‘विरल’ और महामंत्री सुनील रस्तोगी उपस्थित थे। साहित्यकार संदीप मिश्रा ‘सरस’ ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि कवि रामकृष्ण पांडेय ‘संजय’ की वाणी वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

मुख्य अतिथि राकेश राठौर ने पत्रकारिता को लोकतंत्र की रीढ़ बताते हुए उसकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने की महत्ता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि पवन सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकारिता वस्तुनिष्ठ रिपोर्टिंग और सामाजिक न्याय की वकालत करती है। शिवशरण सिंह और हसीब सिद्दीकी ने भी पत्रकारिता की खोजी भूमिका की सराहना की।

समारोह के अंत में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई, अतिथियों को स्मृति चिह्न और उपहार भेंट किए गए। पी.डी. वर्मा ने समापन पर आभार व्यक्त किया।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े