कानपुर: शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति और वरिष्ठ समाजसेवी मुरारी लाल अग्रवाल के 73वें जन्मदिवस पर उनके हर्ष नगर स्थित निवास पर सुबह से ही बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। व्यापारियों, आम नागरिकों, राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों सहित सभी वर्गों के लोग उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे और उनके दीर्घायु और सुखमय जीवन की कामना की।
शाम होते ही उनके समर्थकों ने घर के बाहर लगे पंडाल में बड़े उत्साह के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया। मुरारी लाल अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और देर रात तक जन्मदिन की बधाइयां देने का सिलसिला जारी रहा।