अवैध बालू लादकर ट्रैक्टर द्वारा परिवहन किया जा रहा

लोहगरा, बारा (प्रयागराज)। बारा और शंकरगढ़ तहसील के अंतर्गत एनएच-35 के पास अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टरों का परिवहन जारी है। सवाल उठता है कि यह बालू आखिर कहां से आ रहा है? स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से हो रही इस गतिविधि पर गंभीर संदेह है। जब हमने ट्रैक्टर चालकों को रोका, तो उन्होंने बताया कि वे बालू पहाड़ से लाद कर ला रहे हैं, परंतु पहाड़ का नाम बताने से उन्होंने इनकार कर दिया। जब एसडीएम को फोन किया गया, तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। इस दौरान, ट्रैक्टर चालक तेजी से शंकरगढ़ की ओर भाग निकला।

प्रश्न यह है कि किसके इशारे पर यह अवैध खनन हो रहा है, और क्यों खनन माफियाओं को प्रशासन का भय नहीं है? माइंस विभाग निरंतर निगरानी के बावजूद कार्रवाई करने में विफल प्रतीत हो रहा है, जिससे माफियाओं को खुली छूट मिली हुई है। खुलेआम सिलिका सेंड का अवैध खनन जारी है, और प्रशासनिक ढांचे पर सवाल उठ रहे हैं।

 

 

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े