अम्बेडकरनगर: जनपद जलालपुर के विकास खंड में यूपी फोर्सेंस और जन शिक्षण केन्द्र द्वारा सुरूहुरपुर, रूदौली अदाई, आजनपारा, भस्मा, गुवापाकड़, टिकरी, सेठाकला, सलाहुद्दीनपुर और खालिशपुर भटौली ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत “पोषण वही जो सही, तंदुरूस्ती हजार नियामत” अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को जागरूक किया जा रहा है।
संस्था की कार्यकर्ता रामस्वारूप ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य छोटे बच्चों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं तथा किशोरियों में बौनेपन, कुपोषण और एनीमिया को कम करना है। जन शिक्षण केन्द्र की सचिव पुष्पा पाल ने कहा कि यूपी फोर्सेंस, उत्तर प्रदेश में बाल विकास और पोषण के मुद्दों पर विशेष काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कुपोषण एक गंभीर समस्या है और इसके समाधान के लिए सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं को मिलकर काम करना होगा।
संस्था की कार्यकर्ता पुनीता ने पारंपरिक भोजन, पौष्टिक खानपान और मोटे अनाज को दैनिक आहार में शामिल करने पर जोर दिया। सामुदायिक कार्यकर्ताओं राम हित, हरीराम, शशि उपाध्याय और नारी संघ की अगुवाओं ने इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।