खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या

अंबेडकर नगर: अंबेडकर नगर के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटा बुजुर्ग में सुबह 10 बजे राहुल यादव (30), निवासी देवारा जदीद, आजमगढ़, ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। राहुल के खिलाफ विभिन्न थानों में करीब तीन दर्जन मुकदमे दर्ज थे और उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। घटना के समय उसकी पत्नी सुनीता यादव अपने दो बच्चों के साथ मायके में थी।

ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, चार जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक पावर बैंक बरामद किया। मामले की जांच जारी है, हालांकि अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े