एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

प्रयागराज: एस.एस. खन्ना महिला महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने 6 यूपी गर्ल्स बटालियन द्वारा प्रायोजित एक स्वच्छता अभियान के तहत कालरा नर्सिंग होम में सफाई कार्य किया और मरीजों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया।

अस्पताल के निदेशक, डॉ. ए.के. कालरा ने इस पहल में सहयोग किया। महाविद्यालय की प्राचार्य, प्रोफेसर लालिमा सिंह ने कैडेट्स की सराहना की। इस अवसर पर प्रोफेसर कैप्टन रेखा रानी और हवलदार सहदेव राम भी उपस्थित थे।

 

 

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े