मूक बधिर विद्यालय में आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर

कानपुर: वीरांगना सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा साकेत नगर मूक बधिर विद्यालय में गीजर का इंस्टॉलेशन किया गया और नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर बच्चों और कर्मचारियों की जांच की गई।

डॉक्टर वाल्दिया के नेतृत्व में शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दवाएं दी गईं और सावधानियों की सलाह दी गई। समिति ने बच्चों के लिए 35 लीटर का गीजर और लंच की व्यवस्था भी की। समिति की अध्यक्ष शशि भारद्वाज ने बताया कि उनका संगठन समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करता रहता है। कार्यक्रम में शशि भारद्वाज, रेनू सिंह, रागिनी सिंह, उषा परमार, और अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।”

 

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े