अंबेडकरनगर: जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जनपद के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा विभिन्न विभागों के पोर्टल को एकीकृत कर सीएम डैशबोर्ड बनाया गया है, जिसकी नियमित निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय से होती है और इसी के आधार पर जनपद एवं अधिकारियों की रैंकिंग तय की जाती है।
बैठक में समाज कल्याण, पशुपालन, महिला कल्याण, पंचायती राज, कृषि, लोक निर्माण सहित अन्य विभागों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यक्रमों को तेजी से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कर विभागीय पोर्टल पर समय से अपडेट किया जाए। लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।