बस्ती: श्रीमती कृष्ण कुमारी पांडेय गर्ल्स इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव संस्थापिका की जयंती पर भव्य रूप से मनाया गया, जिसमें 30 छात्राओं को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने बालिका शिक्षा के लिए विद्यालय की स्थापना को एक महान और प्रेरणादायक कार्य बताया, जिसके लिए संस्थापिका को सदैव याद रखा जाएगा।
समारोह का शुभारंभ प्रबंधक बिंदवासिनी पांडेय, डॉ. राकेश कुमार पांडेय, अजय कुमार पांडेय, प्रदीप कुमार पांडेय, डॉ. निलय पांडेय और अन्य सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन से हुआ। प्रधानाचार्या डॉ. सुरभि सिंह ने स्वागत भाषण में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अनुपमा, अंजनी, शिवानी, और अन्य छात्राओं ने सरस्वती वंदना, देशगीत, नृत्य और डांडिया प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन प्रबंधक बिंदवासिनी पांडेय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल और कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।