बाराबंकी। चाचा के यहां बरीक्षा की दावत के बाद घर लौट रही दो बच्चियों की शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया और बरीक्षा की खुशियां मातम में बदल गईं।
सतरिख थाना क्षेत्र के संदौली गांव निवासी मोहन कुमार की 3 वर्षीय कीर्ति और 5 वर्षीय जान्हवी अपने चाचा राम सेवक के घर बरीक्षा समारोह में शामिल होने गई थीं। दोपहर में दावत के बाद लौटते वक्त, दोनों बच्चियां रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, जब गोरखपुर एक्सप्रेस (19409) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।