समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मासिक बैठक संपन्न, आंदोलन तेज करने की बनी रणनीति

जैनुल आब्दीन

प्रयागराज: समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय सम्राट के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी कार्यालय, प्रयागराज में मासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कार्यकारिणी के विस्तार और छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। विशेष रूप से, छात्र संघ बहाली के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करने की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही, फूलपुर विधानसभा के उपचुनाव में बूथ स्तर पर व्यापक कार्य योजना तैयार की गई।

बैठक में समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने छात्र सभा को मजबूत करने और छात्र संघ की बहाली की मांग के लिए नए सिरे से आंदोलन करने की प्रतिबद्धता जताई। जल्द ही यह आंदोलन एक नई रणनीति के तहत और अधिक प्रभावी ढंग से शुरू किया जाएगा।

इस मासिक बैठक में राष्ट्रीय सचिव सचिन यादव, राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद सैफ, प्रदेश उपाध्यक्ष (मध्य प्रदेश) प्रियांशु भूर्तिया, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी इकाई अध्यक्ष गौरव गोड़, इकाई महासचिव आशुतोष मौर्या, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज इकाई अध्यक्ष इष्टदेव, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज इकाई अध्यक्ष आलोक तिवारी, सीएमपी डिग्री कॉलेज इकाई अध्यक्ष अभिषेक यादव, श्यामा प्रसाद मुखर्जी इकाई अध्यक्ष देव सिंह समेत कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही विकास यादव, आदित्य पटेल, नवनीत यादव, विनोद यादव, सौरभ निर्मल, प्रियांशु गौतम, आयुषी यादव, शिवानी पटेल, सतेंद्र पाल, प्रीती सोनकर, अश्वनी मौर्या, विकास कोरी, अभिषेक मिश्रा, विनय गौतम, सम्राट राव, राज शर्मा, संदेश कुमार, और अन्य छात्र नेता भी बैठक का हिस्सा बने।

इस बैठक में आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिससे छात्र सभा का आंदोलन और अधिक मजबूत हो सके।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े