आनंदी मेल ब्यूरो
बस्ती : शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष उदयभान चौधरी की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश महासचिव और बस्ती जनपद के संगठन प्रभारी रजनीकांत मिश्र ने वर्तमान राजनीतिक स्थिति और रालोद की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने और पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में पूर्वांचल में पार्टी की मजबूत उपस्थिति दर्ज हो सके।
प्रदेश प्रवक्ता आमिर साबरी और संयोजक सर्वेश वर्मा ने संगठन के विस्तार पर जोर दिया।
बैठक में महिपाल पटेल, शिव कुमार गौतम, राधेश्याम चौधरी, अशोक सिंह, अभय पटेल, रमेश चंद्र गिरी, इरफान अहमद, चंद्रिका प्रसाद, अरुण चौधरी, नागेंद्र कुमार, रविंद्र पटेल और शोभनाथ चौधरी सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
