आईएमआरटी कॉलेज के डांडिया नाइट्स में झलकी भारतीय संस्कृति

आर.एल. पाण्डेय

लखनऊ: आईएमआरटी कॉलेज में नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया नाइट्स का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. ऋचा चौधरी (विभागाध्यक्ष, फॉरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ), सुश्री पूजा प्रसाद (मुख्य शैक्षिक सलाहकार, श्रीराम ग्लोबल स्कूल, लखनऊ) और संस्थान के चेयरमैन, पूर्व आईएफएस श्री डी.आर. बंसल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

कार्यक्रम में लगभग 900 छात्र-छात्राओं ने नवरात्रि विशेष इस डांडिया नाइट्स का आनंद लिया। शाम का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संस्थान के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी छात्रों के साथ मिलकर फिल्मी गानों और ढोल की धुन पर गरबा और डांस किया, साथ ही डीजे पर भी जमकर मस्ती की।

इस अवसर पर “डांडिया क्वीन,” “डांडिया किंग,” “बेस्ट ड्रेस,” “बेस्ट डांस,” और “स्टार ऑफ द नाइट” जैसी विभिन्न श्रेणियों में विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया, जिससे छात्रों का उत्साह और भी बढ़ गया।

 

 

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े