बरामदगी : इनके पास से 16 किलो चांदी, 1.1 किलो वजन के 15 ठाकुर जी के छत्र, सोने के टुकड़े और 10.55 लाख रुपये नकद बरामद हुए।
चोरी की योजना : देवेश व्यापारी के लिए कच्चा माल लेने बरेली गया था, जहाँ उसने सोने-चांदी का माल देखा और लालच में आकर भाइयों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई।
पुलिस टीम की प्रशंसा : इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी, इंस्पेक्टर अमित चौहान, स्वाट प्रभारी अभय शर्मा और अन्य सदस्यों ने इस मामले का खुलासा किया।