मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में हुए इस कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों में बेहतर काम कर रही दीदियों को स्कूटी प्रदान की जा रही है। अब तक 4 दीदियों को स्कूटी दी जा चुकी है, और जल्द ही 51 अन्य दीदियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर समूह सखियों को प्रतीकात्मक रूप से 24 लाख रुपये के चेक भी प्रदान किए गए।