एंटी रोमियो टीम ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए

प्रतापगढ़: रानीगंज थाना क्षेत्र में एंटी रोमियो टीम द्वारा चलाये गए मिशन शक्ति अभियान में एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा जामताली क्षेत्र के इसरा एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल जामताली मे मंगलवार को प्रधानाचार्य टी आर पटेल से महिलाओ के सुरक्षा संबंधी बात की गई व छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दीं और मनचले तत्वों को चेतावनी दी। बालिकाओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108,साइबर हेल्प लाइन1930 और थाने का सीयूजी नंबर 9454404122 के बारे में छात्राओ को जानकारी दी गयी।

कभी भी आवश्यकता पड़ने पर संबंधित थाने की एंटी रोमियो टीम या उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं, छात्राओं के लिए जारी किए गए नंबरों पर कॉल करने को प्रेरित किया गया। स्क्वाड ने छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ाया। इस अवसर पर एंटी रोमियो टीम में प्रमुख रूप से महिला उप निरीक्षक दीपाली प्रभारी एंटी रोमियो, महिला कांस्टेबल प्रियंका कुशवाहा, महिला कांस्टेबल रंजना गौड़, अमित प्रजापति , योगेंद्र यादव टीम के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से घनश्याम दुबे ,प्रबंधक, टी आर पटेल प्रधानाचार्य, शैलेंद्र मिश्र,विवेक दुबे, रवि त्रिपाठी, शिवानी शुक्ला,अन्नू मौर्या, शिक्षक छात्र छात्राए सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े