कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन : युवा अधिवक्ताओं में अनुदान राशि वितरण से उत्साह

कानपुर। कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पंडित रवींद्र शर्मा ने बताया कि वर्षों से लंबित युवा अधिवक्ताओं के लिए अनुदान राशि वितरण योजना को अमल में लाने के लिए लगातार प्रयास किया गया था, और अब वह प्रयास सफल हो गया है। उन्होंने बताया कि अनुदान वितरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस योजना को कार्यान्वित करने और इसके क्रियान्वयन में सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

अनुदान वितरण की पहली सूची में 3,758 युवा अधिवक्ताओं को 5,000 रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस सूची में कानपुर नगर के 145 युवा अधिवक्ता, जैसे देवेश मिश्रा, अंशुल गुप्ता, श्रिया पांडे, मोहम्मद हासिम, प्रिया गौतम, अमन वर्मा, अपराजिता दीक्षित, शोभित अग्रवाल, नुपुर श्रीवास्तव, आस्था बाजपेई, शक्ति चौरसिया, सुमित साहू, विनीत पाल सिंह, शैलेंद्र सिंह, आकाश यादव, तन्मय गुप्ता, अमित सैनी, विवेक उमराव, जूही निगम और शोभित शर्मा शामिल हैं।

कानपुर देहात के युवा अधिवक्ता, जैसे आकाश चंद पाठक, महेश कुमार, शशि प्रकाश पांडेय, आनंद कटियार, अंजली पांडे, हिमांशु यादव और चंद्र मौली अवस्थी भी इस अनुदान सूची का हिस्सा हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य विधिज्ञ परिषद के चेयरमैन शिव किशोर गौड़ को भी अनुदान वितरण की शुरुआत के लिए दूरभाष पर धन्यवाद दिया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि 2018 और उसके बाद के सभी युवा अधिवक्ताओं को चरणबद्ध तरीके से अनुदान राशि का वितरण किया जाएगा।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े