“अमित शाह: मोदी ने खत्म की पॉलिसी पैरालिसिस, दी परफॉर्मेंस पॉलिटिक्स”

लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत ‘पॉलिसी पैरालिसिस’ से जूझ रहा था, लेकिन मोदी जी ने इसे समाप्त कर ‘परफॉर्मेंस पॉलिटिक्स’ की शुरुआत की। पिछले 10 वर्षों में, भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर से मैन्युफैक्चरिंग तक कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है, जिससे देश आज एक वैश्विक आर्थिक ताकत बन चुका है।

शाह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म किया, और इसका कोई भी विपक्षी विरोध नहीं कर सका। मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद, नक्सलवाद, और बम धमाकों पर नियंत्रण किया गया है, और अब भारत मैन्युफैक्चरिंग व तकनीकी क्षेत्रों में एक शीर्ष गंतव्य बन चुका है।

 

 

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े