मूक बधिर छात्रों को रोटरी से छात्रवृत्ति

जैनुल आब्दीन

प्रयागराज: प्रयागराज में रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने मूक-बधिर छात्रों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चार छात्रों को 5000 रुपये प्रति छात्र की छात्रवृत्ति दी है। इस पहल का उद्देश्य उन्हें शैक्षणिक लक्ष्यों में सहायता करना है।

छात्रों का चयन उनके शैक्षणिक उपलब्धियों और जरूरतों के आधार पर किया गया है। चयनित छात्रों में नित्या तिवारी, सौम्या कुशवाहा, नव्या सिंह और रुचि मौर्या शामिल हैं। रोटरी का मानना है कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है, जो समाज में समानता और समावेशिता को बढ़ावा देगा।

इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्षा शेफाली, सचिव नीरूज, अभिषेक सिंह, अरूण बग्गा, राजीव महेश्वरी और अमृता अग्रवाल समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस प्रकार की पहल से मूक-बधिर छात्रों को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े