संजय शुक्ला
कानपुर: कानपुर मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए सांसद रमेश अवस्थी ने प्रगति का जायजा लिया। कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने चुन्नीगंज में चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली और निर्माणाधीन चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन का दौरा किया।
सांसद ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि दिसंबर तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक यात्रा संभव होगी। आगे के चरण में, सितंबर 2025 तक सीइसए से बर्रा 8 तक के निर्माण कार्य की completion की उम्मीद है। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए बताया कि कानपुर एयरपोर्ट तक मेट्रो का विस्तार भी भविष्य में किया जाएगा।