महर्षि बाल्मीकि सम्मान और गोस्वामी तुलसीदास सम्मान वितरण

लखनऊ:  श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा आज रामलीला समिति के प्रांगण में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में तिलपात्र एवं हवन का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर रामलीला महोत्सव में भाग लेने वाले सभी मुख्य एवं अन्य पात्रों ने तिलपात्र और हवन में भाग लिया।

पारितोषिक वितरण समारोह: इसके बाद, पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अपर महाधिवक्ता श्री वी.के. शाही, हेल्पेज इंडिया उत्तर प्रदेश के स्टेट हेड श्री अनूप पन्त, श्री आनन्द अग्रवाल बृजवासी, और रामलीला समिति के पदाधिकारियों के साथ अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया।

सम्मान प्राप्तकर्ता : मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले महर्षि बाल्मीकि सम्मान से संस्था के अध्यक्ष श्री ललित मोहन जोशी को तथा गोस्वामी तुलसीदास सम्मान से पंडित दीपक जोशी को सम्मानित किया गया।

आभार ज्ञापन : कार्यक्रम के अंत में, श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी एवं महासचिव हेम पन्त ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। इस प्रकार, श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव 2024 का समापन सफलतापूर्वक हुआ।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment