जैनुल आब्दीन
मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय कुमार मिश्र ने कहा कि सतर्कता विभाग का मुख्य कार्य सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, पारदर्शिता को बढ़ावा देना तथा अनैतिक,भ्रष्टाचार के प्रति कर्मचारियों व बच्चों में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि प्रबंध निदेशक डा.उदय शंकर अवस्थी के नेतृत्व में इफको लगातार तरक्की कर रहा है।
इफको शीर्ष प्रबंधन ने एक पारदर्शी संस्कृति अपनाई है जो हमारी नीति रही है। कार्यक्रम का संचालन शरद अग्निहोत्री तथा धन्यवाद ज्ञापन पी.के.वर्मा ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ महाप्रबंधक संजय वैश्य,महाप्रबंधक मे ए.पी.राजेन्द्रन, संजय भंडारी, पी.के.सिंह, संयुक्त महाप्रबंधक मे पी.के.पटेल,अनीता मिश्रा,अरूण कुमार, रत्नेश कुमार, अरवेन्द्र कुमार, एस.के.सिंह, ए.के. गुप्ता, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर तथा सम्स्त विभागाध्यक्ष व अनुभागाध्यक्ष कार्यक्रम में मौजूद रहे।