प्रदेशीय तैराकी, डाइविंग और वाटर पोलो प्रतियोगिता 2024-25 का सफल आयोजन

लखनऊ: लखनऊ के शहीद भगत सिंह तरण ताल में 35वीं वाहिनी पीएसी द्वारा आयोजित प्रदेशीय विद्यालयीय तैराकी, डाइविंग एवं वाटर पोलो प्रतियोगिता 2024-25 का आज, 23 अक्टूबर, 2024 को आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 24 अक्टूबर तक चलेगी और इसमें प्रदेश भर से कुल 19 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें लखनऊ मंडल की मेजबान टीम, सैफई स्थित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज, और अन्य मंडलों की टीमें शामिल हैं।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन, संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी अधिकारियों और शिक्षकों की सराहना की। प्रतियोगिता के दौरान गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेताओं को प्रदान किए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राकेश कुमार ने खिलाड़ियों को उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया और उन सभी को आगे बढ़ने के लिए उत्साहित किया, चाहे उन्हें इस बार मेडल मिला हो या नहीं। पूरे परिसर में छात्रों और शिक्षकों की तालियों से तैराकों का उत्साह बढ़ा।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े