पहला मैच नगर पालिका सुपरस्टार्स और वी सी सी के बीच खेला गया। वी सी सी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। नगर पालिका सुपरस्टार्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुधांशु सोनकर की 39 रन की मदद से 167 रन का लक्ष्य खड़ा किया। वी सी सी की ओर से अंकुल ने 2 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वी सी सी की टीम मात्र 147 रन ही बना सकी और 19.4 ओवरों में ऑल-आउट हो गई। नगर पालिका सुपरस्टार्स की गेंदबाजी में आकाश वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 6 विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। इस बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए आकाश वर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
दिन के दूसरे मुकाबले में एल आर थंडर और मुशीर दबंग के बीच टक्कर हुई। एल आर थंडर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और कार्तिकेय की 44 रन की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत 131 रन बनाए। मुशीर दबंग की टीम के गेंदबाज विकास यादव ने 7 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम केवल 85 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई। एल आर थंडर की गेंदबाजी में आशीष त्रिपाठी और प्रियांशु यादव ने 3-3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच में प्रियांशु यादव को उनकी शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस शानदार दिन के बाद एल आर थंडर ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। यूथ क्रिकेट अकादमी के सचिव सिविल रावत ने बताया कि अगले दिन का पहला मैच एल आर थंडर और वी सी सी के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच सिक्का स्पोर्ट्स क्लब और भारत फाइटर्स के बीच खेला जाएगा।
इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी स्वर्ण सिंह, मोहम्मद मुशीर, मोहम्मद तफसीर, सरवर अहमद, आदित्य यादव, मोहम्मद अयाज, जितेंद्र यादव, महेंद्र पटेल, अविनीत कन्नौजिया, फारुख, नदीम सिद्दीकी, मनीष सोनकर, अंकुर शुक्ला और अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।