रावतपुर पुलिस ने बीएनएस में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

कानपुर: पुलिस आयुक्त कानपुर के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रावतपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना प्रभारी निरीक्षक रावतपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीएनएस में वांछित अभियुक्त संजीव गुम्मा को गिरफ्तार किया।

संजीव गुम्मा, पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता, निवासी 53 नेहरू बाग गेट नंबर 3, मगरवारा, जनपद उन्नाव का निवासी है और वह थाना रावतपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 0467/2024 धारा 109/352/351(3) के तहत वांछित था। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मामा तालाब के पास मसवानपुर रावतपुर क्षेत्र से अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

इस गिरफ्तारी में रावतपुर पुलिस टीम के सदस्य अनि. करुणा शंकर मिश्रा, उ0नि. विवेक त्यागी, आनि. सुजीत यादव, उ0नि. विशाल सरोज, उ0नि. अंकुर सिंह, और का0 राहुल शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

इस सफलता को लेकर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने रावतपुर पुलिस टीम की सराहना की है और आगे भी ऐसे अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का संकेत दिया है।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े