डेंगू: जानलेवा बीमारी से बचाव के टिप्स, समय रहते करें इलाज – डॉ. एस एस चौहान

कानपुर : कानपुर जिले में डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग जुलाई से सक्रिय अभियान चला रहा है। इस बीच, बेबी केयर हॉस्पिटल के डॉ. एस एस चौहान ने डेंगू के उपचार और बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उनका कहना है कि डेंगू एक जानलेवा बीमारी हो सकती है, लेकिन अगर समय रहते उपचार लिया जाए तो यह गंभीर नहीं बनता। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले मरीजों और गर्भवती महिलाओं को डेंगू के लक्षण दिखते ही तुरंत अस्पताल से परामर्श लेना चाहिए।

डेंगू के लक्षणों पर त्वरित ध्यान और इलाज जरूरी
डॉ. चौहान के अनुसार, डेंगू एडीज एजिप्टी मादा मच्छर से फैलता है और इसके लक्षण जैसे तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, और रैशेज दिखने पर तत्काल इलाज करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि डेंगू के सभी मरीजों को प्लेटलेट्स की आवश्यकता नहीं होती है और इसका निर्णय डॉक्टर के अनुसार अलग-अलग केस पर निर्भर करता है। इसके अलावा, डेंगू से रिकवर होने के बाद भी मरीजों को खास देखभाल की आवश्यकता होती है। डॉ. चौहान ने घर के आस-पास सफाई रखने, पानी इकट्ठा न होने देने और सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े