डेंगू के लक्षणों पर त्वरित ध्यान और इलाज जरूरी
डॉ. चौहान के अनुसार, डेंगू एडीज एजिप्टी मादा मच्छर से फैलता है और इसके लक्षण जैसे तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, और रैशेज दिखने पर तत्काल इलाज करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि डेंगू के सभी मरीजों को प्लेटलेट्स की आवश्यकता नहीं होती है और इसका निर्णय डॉक्टर के अनुसार अलग-अलग केस पर निर्भर करता है। इसके अलावा, डेंगू से रिकवर होने के बाद भी मरीजों को खास देखभाल की आवश्यकता होती है। डॉ. चौहान ने घर के आस-पास सफाई रखने, पानी इकट्ठा न होने देने और सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी।
